भक्तों के इस विशाल जनसमूह ने लगाय मां का जयकारा जिससे गूंज उठा चौकियां धाम

जौनपुर। नवरात्र के सातवां दिन विशाल जनसमूह के साथ सभी भक्तों ने रेलवे स्टेशन से रसूलाबाद मिल चौराहा, नई सब्जी मंडी के निकट होते हुए। इतनी कड़ी धूप के बाद भी भक्तों ने पैदल चलकर मां का जयकारा लगाते हुये गाजे बाजे के साथ चौकियां धाम पहुंचे। पैदल चल रहे भक्तों पर सभी मोहल्ले वासियों ने एक साथ फूलों का वर्षा करते हैं। रास्ते भर सभी भक्तगण एवं साथ के लोग नाचते गाते रहे। नजारा लोगों को  तब देखने को मिला जब एक हाथ के कदोरी पर फहराता रहा 51 फीट झंडा। भक्तों के इस विशाल जनसमूह ने लगाय मां का जयकारा जिससे गूंज उठा चौकियां धाम। करीब 30 मिनट तक जयकारा लगता रहा व सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजक करतार सिंह ने बताया कि यह परंपरा हमारे आजा, परदादा के जमाने से चला आ रहा है। लगभग 120 साल से ऐसा करने पर मां शीतला हर मनोकामना पूर्ण करती हैं। इस मौके पर मुख्य सहयोगी जोगिंदर सिंह, मंगल सिंह, अखिलेश सिंह, सनी सिंह, राजेश सिंह, बबलू सिंह, विष्णु सिंह, ललित, धर्मवीर सिंह, अशोक साहू, गोपाल साहू ने सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहा।

Related

news 6681688092916571715

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item