एसपी ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ

जौनपुर। आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है । आज पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में उक्त स्कूल में पहुंच कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों को स्वयं की सुरक्षा एवं अपने साथ आने वाले अन्य छोटे बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध में उपयोगी बाते बतायी गईं। साथ ही उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उनका पालन करने पर होने वाले लाभ एवं पालन नहीं करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे गये, जिनके जवाब देने वाले बच्चों को एसपी द्वारा सम्मान्नित किया गया एवं बच्चों के माता-पिता से मुलाकात भी की गयी। एसपी ने बताया गया कि इस प्रकार के अभियान से जहाँ एक ओर बच्चों में अपनी एवं अपने सहपाठियों की सुरक्षा की भावना का विकास होगा,वहीं दूसरी ओर वे निडर होकर अपनी बात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण से बता सकेंगे साथ में इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पुलिस प्रति जागरूक बनाते हुये जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत और कामयाब बनाये जाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।

Related

news 6835822965469287405

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item