जानिए क्यों दामाद ने सास पर किया चाकू से हमला

 जौनपुर। मीरगंज थाना  क्षेत्र के एक गाँव मे पत्नी की विदाई कराने आये दामाद ने पत्नी की विदाई नही करने पर सास पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सास का ईलाज सीएचसी में किया गया।  मीरगंज थाना क्षेत्र के बसेवरा गाँव मे एक महिला का दामाद अपनी पत्नी की विदाई कराने आये था। किंतु सास व उसकी बेटी ने दामाद का चरित्र अच्छा नही होने का आरोप लगाते हुए बेटी की विदाई करने से मना कर दिया। विदाई को लेकर कुछ समय तक विवाद होता रहा। किन्तु मामला नही सुलझा। जिसके बाद क्षुब्ध दामाद ने बगल रखा चाकू लेकर  सास की गर्दन पर हमला कर दिया।   सास बगल हट गई जिससे चाकू गर्दन के बगल लगा और वह घायल हो गई। परिजन महिला को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहाँ उसका इलाज किया गया। 55 वर्षीया शंकुतला देवी   पत्नी राजमनि ऊमर वैश्य ने दामाद के खिलाफ मीरगंज थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Related

news 4237208307636989943

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item