जानिए क्यों दामाद ने सास पर किया चाकू से हमला
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_242.html
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव मे पत्नी की विदाई कराने आये दामाद ने पत्नी की विदाई नही करने पर सास पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सास का ईलाज सीएचसी में किया गया। मीरगंज थाना क्षेत्र के बसेवरा गाँव मे एक महिला का दामाद अपनी पत्नी की विदाई कराने आये था। किंतु सास व उसकी बेटी ने दामाद का चरित्र अच्छा नही होने का आरोप लगाते हुए बेटी की विदाई करने से मना कर दिया। विदाई को लेकर कुछ समय तक विवाद होता रहा। किन्तु मामला नही सुलझा। जिसके बाद क्षुब्ध दामाद ने बगल रखा चाकू लेकर सास की गर्दन पर हमला कर दिया। सास बगल हट गई जिससे चाकू गर्दन के बगल लगा और वह घायल हो गई। परिजन महिला को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहाँ उसका इलाज किया गया। 55 वर्षीया शंकुतला देवी पत्नी राजमनि ऊमर वैश्य ने दामाद के खिलाफ मीरगंज थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।