दो महीने गुजरने के बाद भी हत्यारे पुलिस के पकड़ से बाहर

 जौनपुर।  बक्शा थाना पुलिस करीब दो महीने गुजरने के बाद भी हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने में नाकाम है। परिजनों का आरोप है कि आरोपित पूरे परिवार का सफाया करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। 
गत आठ फरवरी को सुबह टहलने निकले लखौंवा गांव निवासी हत्या के मामले में सजायाफ्ता और जमानत पर छूटे ज्वाला प्रसाद उर्फ अच्छे लाल यादव की घर से कुछ ही दूरी पर स्थित रेलवे क्रासिग के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई बांके लाल यादव की तहरीर पर गांव के ही सुभाष चंद्र, कौशल, अर्जुन, विनोद कुमार और सुशील कुमार उर्फ पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। करीब दो महीने के बाद भी पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बांके लाल यादव ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को इस बारे में शुक्रवार को प्रार्थना पत्र भेजा। आरोप लगाया कि पुलिस के अब तक गिरफ्तारी न करने से हत्यारोपी आए दिन किसी न किसी माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों को मौत के घाट उतार देने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। वहीं थानाध्यक्ष अरविद कुमार यादव ने पूछने पर कहा कि सभी संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों के दबिश देने के बाद भी आरोपित पकड़ में नहीं आ सके हैं। अदालत से कुर्की का आदेश लेने को लिखा-पढ़ी की जा रही है।

Related

news 732077131181393090

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item