डा. डीसी तिवारी अध्यक्ष व डा. तारिक शेख बनाये गये सचिव
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_216.html
जौनपुर।
चिकित्सकों की संस्था नीमा (नेशनल इण्टीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) शाहगंज
की नयी कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हो गया। चुनावोपरांत हुई घोषणा के
अनुसार अध्यक्ष डा. डीसी तिवारी, सचिव डा. तारिक शेख, उपाध्यक्ष डा. शौकत
खान, खेतासराय कोषाध्यक्ष डा. खुर्शीद आलम बनाये गये। साथ ही कार्यक्रम
संयोजक डा. अतुल यादव व सह सचिव डा. मोहम्मद सालिम के अलावा 4 लोगों को
कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। डा. हामिद रहमान, डा. अशोक पाण्डेय, डा. मनीष
प्रसाद, डा. नदीम खान सहित कुल 11 सदस्यों की कार्यकारिणी घोषित की गयी।
चुनाव अधिकारी डा. राजकुमार मिश्र की देख-रेख में सम्पन्न हुये चुनाव में
शाहगंज, खेतासराय, खुटहन, पटैला, मानी क्षेत्र के तमाम चिकित्सक उपस्थित
रहे। अन्त में नवनियुक्त अध्यक्ष व सचिव ने सभी के प्रति आभार जताया।