राम नवमी व अम्बेडकर जयंती के दौरान आचार संहिता का सख्ती से हो पालन: सीओ

मछलीशहर ।स्थानीय कोतवाली परिसर में सीओ की मौजूदगी में चुनाव व त्योहार के मद्देनजर एक बैठक हुई। बैठक के दौरान उक्त अधिकारी द्वारा अपने मातहतों को दिशा निर्देश देते हुए कानून का पालन करने के साथ त्योहारों व चुनाव के खलल पैदा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बात कही।
       बुधवार देर सांय कोतवाली परिसर में शान्ति समिति की हुई बैठक में क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने विहिप जिला महामंत्री राजेश उमरवैश्य व बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष राज कुमार पटवा द्वारा राम नवमी के दिन निकलने वाले बाइक जुलूस व रास्ते के बारे में चर्चा की। विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों से कानून के अंतर्गत बाइक जुलूस के साथ राम नवमी के दिन निकलने वाले पैदल शोभायात्रा पर भी चर्चा की। इसी दौरान 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर नगर में निकलने वाली चौकियों,जुलूसों पर भी चर्चा की गई। बसपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार ने बताया कि अम्बेडकर जयंती को कम से कम ग्रामीण व नगर से कम से कम 60 चौकियां निकलने की जानकारी दी। कोतवाल ने बसपा पदाधिकारियों को रैली में बाजे की आवाज कम करने के साथ चुनाव में लगी आचार संहिता का भी हवाला देते सौहार्द पूर्वक जुलूस निकालने पर चर्चा की। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने की नशीहत दी। पीस कमेटी की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पति महमूद आलम, पूर्व सभासाद कृपा शंकर श्रीवास्तव, कौसर रब्बानी, इकरार,रघुनाथ एडवोकेट,बाबराम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related

news 4580873484065157644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item