नामांकन की तैयारियां पूरी , चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा

 जौनपुर।  लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। बैरियर से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक चप्पे-चप्पे पर दो अपर पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। बैरियर वाले स्थान से प्रत्याशी और उसके चार प्रस्तावकों को ही जाने की इजाजत होगी वह भी पैदल।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय ने बताया कि शेषपुरा तिराहा, मियांपुर तिराहा, लाइन बाजार में हनुमान मंदिर चौराहा व दीवानी कचहरी तिराहा पर बैरियर लगाए गए हैं। नामांकन को आने वाले उम्मीदवारों के काफिले को बैरियर पर रोक दिया जाएगा। वहां से प्रत्याशी और उसके चार प्रस्तावकों को पैदल कलेक्ट्रेट में नामांकन को जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि सात पुलिस उपाधीक्षक, बीस थानेदार, 80 उप निरीक्षक और 500 कांस्टेबल बैरियर से लगायत कलेक्ट्रेट परिसर तक सुरक्षा और शांति व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे। संदिग्ध लोगों की सुरक्षाकर्मी तलाशी भी लेंगे।

Related

news 9073717331230767151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item