अवैध निर्माण कराने से रोका जाय
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_200.html
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के रामपुर थाना क्षेत्र के आषा नन्दपुर गांव निवासी हासिम हुसैन पुत्र बुदऊ ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है कि कतिपय दबंग लोग न्यायालय के स्थगन आदेष के बावजूद जमीन पर निर्माण करने पर अमादा है। उन्हे ऐसा करने से रोका जाय। भुग्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी भूमिधरी जमीन पर यासीन पुत्र ईसा, हसिया व मकसूद पुत्र यासीन कब्जा करने के लिए बालू, सरिया, सीमेण्ट आदि गिरा दिये है और जल्द ही निर्माण कराने पर अमादा है। उक्त लोग दबंग और भू-माफिया है। मौके पर पूर्व प्रधान आलमगीर पुत्र बषीर जबरन निर्माण कराने में लगे है। मांग किया कि थानाध्यक्ष को निर्देषित करें कि न्यायालय के स्थगन आदेष के अनुपालन में अवैध निर्माण कराने से रोका जाय।