कुत्ते से टकरा कर गिरने से दो युवक घायल
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_189.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर
ग्राम कोदहु में सोमवार को दोपहर कुत्ते से टकरा कर गिरने से दो युवक
गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे
जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद निवासी चांद
मोहम्मद पुत्र सत्तार अहमद उम्र 34 वर्ष व सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम
रानीगंज निवासी शमी पुत्र कमाल अहमद 21 वर्ष अपनी बाइक से प्रयागराज मार्ग
से अपने घर जा रहे थे कि ज्यो ही इनकी बाईक ग्राम कोदहूं के पास पहुंची
अचानक कुत्ता आ जाने से उससे टकरा कर गिरने से दोनो बाईक सवार गंभीर रूप से
घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर ले आकर भर्ती
कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के उपरांत दोनों की हालत नाजुक देखते हुए
बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर दिया ।