शराब बनाने में एक गिरफ्तार, चार फरार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_18.html
जौनपुर। बदलापुर थाने की पुलिस ने अवैध शराब बनाने के धन्धे का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जबकि अन्य चार फरार हो गये। मौके से उपकरण और षराब बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग व तलाश वाछिंत के दौरान ग्राम मुरादपुर कोटिला के पास अरहर का खेत से एक मोटर साइकिल बुलेट के साथ गिरफ्तार मुकेश यादव के कब्जे से दो ड्रम में 100 लीटर बना हुआ शराब,2000 ढक्कन,1500 खाली शीशी, 600 ,कैरेमल,रैपर 1000, फत् कोड एक बण्डल, दो पेटी देशी शराब बरामद किया गया तथा 04 अभियुक्त रात्रि का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे । उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शम्भूनाथ राय , शैलेन्द्र कुमार पाण्डे ,निरीक्षक संदीप मिश्रा, निरीक्षक प्रशान्त सिंह आबकारी विभाग आदि रहे।