मामूली विवाद में चटकी लाठियां , पिता पुत्र सहित चार घायल
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_177.html
मछलीशहर,जौनपुर।मीरगंज थाना क्षेत्र के
अलापुर गाव में खेत मे बछिया चले जाने को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट हो
गई।घटना में एक पक्ष से पिता-पुत्र तो दूसरे पक्ष से माँ-पुत्र घायल हो
गए।घायलों से सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया।बताते है कि उक्त गाव में
गुरुवार को देर शाम खेत मे बछिया के चले जाने के कारण दो पक्ष आमने- सामने
हो गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे।जिसमे एक पक्ष से पिता-पुत्र
रामचन्दर 43 पुत्र पासी व दीपक 18 पुत्र रामचन्दर व दूसरे पक्ष से
माँ-पुत्र लालदेई 43 पत्नी रामनिरंजन व सुखनन्दन 22 पुत्र रामनिरंजन घायल
हो गए।घायलो को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया।