जानिए भाजपा प्रत्याशी सांसद के पी सिंह का राजनीतिक सफ़र

जौनपुर।  लंबी माथापच्ची व हाई प्रोफाइल रस्साकशी के बाद भाजपा ने जौनपुर लोकसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। उसने निवर्तमान सांसद के पी सिंह को दोबारा मौका दे दिया है। बसपा से श्याम सिंह यादव व कांग्रेस से देवव्रत मिश्र की घोषणा के बाद भाजपा द्वारा डा के पी सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के आसार प्रबल जताए जा रहे थे। भाजपा के युवा नेता डा के पी सिंह पार्टी के धाकड नेता व पूर्व मंत्री रहे उमानाथ सिंह के पुत्र हैं। जफराबाद क्षेत्र के ग्राम महरूपुर के मूल निवासी डा सिंह तब चर्चाओं में आए थे जब उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर सबको चौंका दिया था। इस बार भी गठबंधन के कयास और प्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त को लेकर चली उठापटक में आखिर में बाजी केपी सिंह के हांथ ही लगी। पिता उमानाथ के संबंधों और पांच साल के महत्वपूर्ण राजनीतिक सफर में इन्होने खुद को पार्टी के सामने तो साबित कर लिया लेकिन असल परीक्षा अभी बाकी है। संघ और भाजपा में खासी रसूख रखने वाले इनके पिता 1967, 71 में जनसंघ, इसके बाद 1989 और 91 में भाजपा से बयालसी विधानसभा से जीते। वे कल्याण सरकार में जेल मंत्री भी रहे।

Related

news 1126681206144656025

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item