मानवाधिकार महासंघ ने शैलेन्द्र यादव को बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_167.html
जौनपुर।
मानवाधिकार महासंघ के प्रशासनिक कार्यालय कानपुर में बैठक हुई जहां
संस्थापक अनिरूद्ध सिंह, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामसुख यादव, राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष कमल सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव अहसाद खान सहित तमाम राष्ट्रीय
कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। संस्था के कोर कमेटी की इस बैठक में
विचार-विमर्श के उपरांत जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र के रमदेइया कोल्हुआ
निवासी समाजसेवी शैलेन्द्र यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चयनित किया गया। इस
दौरान राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामसुख यादव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल
सिंह की संतुति एवं महासंघ के संरक्षक/अवकाशप्राप्त न्यायाधीश अख्तर उद्दीन
की सहमति पर संस्थापक अनिरूद्ध सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा किया।
इस पर उपस्थित लोगों ने यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बता दें कि
श्री यादव स्वच्छ छवि के समाजसेवी के साथ प्रखर वक्ता हैं। साथ ही
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता रहे हैं। वहीं श्री यादव के
शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुये महासंघ के इस निर्णय की सराहना किया
है।