अप्रैल फूल बनाने में हुआ खूनी संघर्ष

 जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के वारी गांव में नहर की पुलिया पर मंगलवार की देर शाम दो पक्षों के बीच आपस मे मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सीएचसी भेजा गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूरा विवाद अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में हुआ।
गांव दो युवकों में एक अप्रैल को एक-दूसरे को मूर्ख बनाने के लिए कहासुनी हो गई थी। मजाक-मजाक में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली। मंगलवार देर शाम करीब आठ बजे एक पक्ष का युवक बरईपार बाजार से सामान लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान वारी नहर की पुलिया पर पहले से बैठे दूसरे युवक ने उसे रोक लिया और हाथापाई शुरू कर दी। पुलिया पर मौजूद लोगो ने बीच-बचाव किया लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। आरोप है कि एक युवक ने आवेश में आकर दूसरे युवक पर चाकू से कई वार कर दिया। हमले के बाद वह वहीं खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। लोगों ने देखा तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिय। कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Related

news 7380238071810795382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item