कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती : आशीष तिवारी
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_159.html
जौनपुर।
धर्मापुर क्षेत्र के तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज राजेपुर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। शिक्षक की भूमिका में एसपी आशीष तिवारी ने छात्राओं से सवाल किया तो छात्राओं ने उनके सवाल का बखूबी जवाब दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी आशीष तिवारी और विद्यालय के मैनेजर कैप्टन इंद्रजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
एसपी ने छात्र औऱ छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती, सफलता का चमकदार रास्ता असफलताओं की अंधेरी गलियों से होकर गुजरता है। डॉक्टर अब्दुल कलाम, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे उदाहरण अपने देश में है जो केवल कड़ी मेहनत और लक्ष्य पर फोकस कर जमीन से आसम तक का सफर पूरा किया। उक्त बातें
तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज राजेपुर धर्मापुर में आयोजित एसपी की 120वी कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रों को स्वयं की सुरक्षा एवं अपने साथ आने वाले छोटे छोटे छात्रों की सुरक्षा के बारे में उपयोगी बाते बताई।
पुलिस अधीक्षक बिल्कुल एक शिक्षक की रोल में नजर आए। उन्होंने छात्रों से कहा कि हर किसी मे एक न एक खूबी अवश्य होती है। कोई न कोई एक टैलेंट होता है। उसे पहचाने, उसका विकास करें। अभी आप अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाकर अपना भविष्य बनाते है तो आप के सभी सपने पूरे हो सकते हैं।
एसपी ने छात्राओं से कहा कि किसी से डरे न , न छिपाए, कुछ भी गलत लगे तो अपने टीचर और घर वालो को जरूर बताएं। साथ ही उन्होंने यातायात की जानकारी देते हुए उनका पालन करने पर होने वाले लाभ एवं पालन नही करने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताया।
एसपी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जहां एक ओर छात्राओं में अपनी और अपने सहपाठियों की सुरक्षा के भावना का विकास होगा वही वे निडर होकर अपनी बात पुलिस से बता सकेंगी।
उन्होंने छात्रों को अपनी स्कूली दिनों के अनुभव बताते हुए बताया कि किस तरह से क्लास की पिछली सीट से लेकर वर्तमान तक का सफर पूरा किया। क्लास 6, 7, 8 के छात्र छात्राएं स्वेता यादव, श्रेया राय, वैष्णवी मौर्य, पलक सोनी व कार्तिक, प्रांजल, अनुभव से एक शिक्षक की तरह सवाल भी पूछे और सही जवाब देने वालो को शील्ड देकर पुरस्कृत भी किया।
एसपी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमो के माध्यम से लोगो को पुलिस के प्रति जागरूक बनाते हुए जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत और कामयाब बनाये जाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना सिंह, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, सीओ केराकत राम भवन यादव, एसओ गौराबादशाहपुर विजय कुमार चौरसिया, विष्णु दत्त त्रिपाठी, शिशु तिवारी, इंद्र बहादुर सिंह, ललित तिवारी, इकराम अंसारी, कृपा संकर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।