राशनकार्ड के नाम पर अवैध वसूली

जलालपुर(जौनपुर ) : सालो भटकने तथा फार्म में सैकड़ों रुपए खर्च करने के बाद किसी तरह लोगो का राशन कार्ड बना भी तो अब उसे पाने के लिए ग्रामीणों को अवैध शुल्क चुकाना पड़ रहा है। स्थानी कोटेदार द्वारा राशन कार्ड के नाम पर अवैध रूप से 60 वसूला जा रहा है। शुल्क न चुकाने पर राशन कार्ड पुनः तहसील भेजने की धमकी दी जा रही है। मामला जलालपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले छतरीपुर गाँव का है। कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को राशन कार्ड बांट जा रहा है और ऐवज में प्रत्येक राशनकार्ड पर ग्रामीण से 60 रूपया वसूला जा रहा है। राशन कार्ड का शुल्क मात्र 10 रूपये ही है।पर कोटेदार द्वारा अवैध रूप से 60 रूपये वसूला जा रहा है। जिससे कोटेदार के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है । इस सम्बन्ध में सप्लाई इंस्पेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सफेद कार्ड का शुल्क 10 रूपये है। लाल कार्ड का कोई चार्ज नहीं है । मुझसे कुछ गांव वालो ने कोटेदार की शिकायत किया है। कोटेदार से कहा गया है कि जिस कार्डधारकों से अधिक पैसा लिया गया है उसे वापस कर दिया जाए। यदि वह एसा नही करता है तो कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।

Related

news 1616872612732594675

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item