सुविधा पोर्टल चालू , ओटीपी प्राप्त करें
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_15.html
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के निमित्त समस्त अध्यक्ष, मंत्री, राष्ट्रीय एवं राजकीय राजनैतिक दल नागरिको, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन से सम्बंधित समस्त प्रकार की अनुमति प्राप्त करने हेतु सुविधा पोर्टल चालू हो गया है। निर्वाचन से सम्बंधित अनुमति हेतु सुविधा पोर्टल पर आनलाईन अप्लाई किया जा सकता है। सुविधा पोर्टल पर आवेदन करने हेतु अपना मोबाइल न0 दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करें तथा उस ओटीपी का इस्तेमाल कर अनुमति हेतु पोर्टल पर लागिन करने के उपरान्त अनुमति हेतु आवेदन दर्ज कर सकते हैं।