बीएसपी प्रत्याशी श्याम सिंह का विरोध शुरू
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_145.html
जौनपुर।
लोकसभा सदर के बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी का विरोध
शुरू हो गया है। रविवार को प्रत्याशियो की सूची जारी होते ही जगह जगह लोगों
ने प्रदर्शन किया । प्रत्याशी का पुतला दहन किया। लोक सभा सदर के
प्रत्याशी श्याम सिंह यादव को बाहरी बताते हुए विरोध के सुर उठने लगे।
रविवार को सिद्धिकपुर बाजार में लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध में नारेबाजी
की, विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा नेता दिनेश चौहान ने कहा की जो
कभी बसपा का सदस्य भी नहीं रहा उसे टिकट दे देना कार्यकर्ताओं का अपमान है।
काफी दिनों से जो पार्टी की सेवा कर रहे हैं उनकी अनदेखी की गई है। इसलिए
बसपा द्वारा घोषित प्रत्याशी को शीघ्र बदला जाये। अन्यथा जरूरत पङी तो जनता
सङक पर उतरेगी। करंजाकला बाजार में भी लोगों ने प्रदर्शन विरोध नारेबाजी
की। इसके अलावा शहर के वाजिदपुर पालटेक्निक नईगंज बाजार पर लोगों ने बीएसपी
प्रत्याशी श्याम सिंह का पुतला दहन कर विरोध किया और प्रत्याशी बदले जाने
की मांग की। बसपा नेता विवेक यादव को प्रत्याशी बनाने की मांग किया।
प्रदर्शन स्थलों पर इस दौरान मुकेश कश्यप टोनी यादव, सुधीर प्रजापति, भारत
गौतम ,रोहित यादव, बिंदु कुमार, मदनलाल अम्बेडकर ,अजय यादव ,भान सिंह ,बाबा
प्रसाद, पिन्टु गौतम, पारसनाथ, हीरालाल यादव, राजकुमार, राम नरेश यादव,
बाके लाल यादव, अजीत यादव, चंदन कुमार, राम नयन, हरिश्चंद्र भारती, मौजूद
रहे।