भण्डारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_141.html
मछलीशहर,जौनपुर । स्थानीय
क्षेत्र के कटाहितखास गांव स्थित प्राचीन पहलवान साहब बाबा स्थान राधा
कृष्ण धाम सर्व देव मन्दिर द्वारकापुरी का वार्षिक श्रृंगारोत्सव मंगलवार
को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।इस दौरान शाम को महाभण्डारे का आयोजन
किया।जिसमें दूर दराज से आये हुए हजारो भक्तो में महाप्रसाद को ग्रहण
किया।बताते है कि उक्त धाम पर वार्षिक श्रृंगार के दौरान धाम की रँगाई
पोताई कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बड़े ही आकर्षण ढंग से सजाया गया था।इस
मौके पर हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करते हुये भक्ति गीत की धुन पर पूरी रात
धार्मिक सरोवर में डुबकी लगाये। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के
अध्यक्ष राजेंद्र यादव, हीरालाल सरोज, राजकुमार चौरसिया, सुरेन्द्र मौर्य
सहित तमाम क्षेत्रीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान मंदिर के प्रधान
पुजारी त्यागी राम रतन दास (लाल बाबा) ने बताया कि मंदिर पर मंगलवार को
दर्शन करने से सारे कष्ट मिट जाता है ।