आगजनी में आठ बीघे गेंहू की फसल जलकर राख

मछलीशहर,जौनपुर ।कोतवाली क्षेत्र के रामपुरकलां(मानाखाई) गांव में बच्चों के तीतर भूनने के चक्कर में पके गेंहू की फसल में आग लग गई। आगजनी में लगभग 8बीघे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई ।जिसमें तीन किसानों की लगभग डेढ़ लाख की क्षति हो गई ।ग्रामीणों के कई घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया ।
     बताते है कि उक्त गांव में दोपहर को सरोजबस्ती के 13-14वर्ष के दो बच्चे तीतर मारकर गेंहूं के खेत के बगल भून रहे थे ।आग की लौ अचानक गेंहूं की फसल में हवा के कारण फैल गई ।बच्चे घबराकर भाग गये तो आग विकराल रुप धारण कर लिया ।खेत में धुंवा उठता देख बस्ती के कई दर्जन लोग खेत के पास पहुंचे तब तक मानाखाई निवासी तीन किसानों मायाराम पटेल,बृजराज,कमलेश पटेल के लगभग 8बीघे फसल में आग लग चुकी थी ।ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया ।फोन न लगने पर 100नम्बर डायल किया ।ग्रामीण प्रेम सागर,अमन,वंशराज,बृज किशन,मनोज सहित सैकड़ों ग्रामीणों के सहयोग से कई घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया ।आगजनी की सूचना पाकर राजस्व कर्मी भी मौके पर क्षति का आकलन करने पहुंच गये ।आगजनी से तीन किसानों की सालों की कमाई पलक झपकते ही नष्ट हो गई ।

Related

news 7149007092834490713

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item