सेवा निवृत कर्मचारी ,अधिकारी पेंशनरों ने की बैठक

जौनपुर । सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जौनपुर की एक बैठक कृषि भवन सभागार में सीबी सिंह अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारी संख्या में राजकीय सेवा से सेवा निवृत हुए अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक इंजीनियर आर.पी. पाण्डेय ने पेंशनरों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि जनपद में काफी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी ऐसे हैं जिनकी पेंशन का पुनरीक्षण नहीं हो पाया है जिसके कारण संबंधित को आर्थिक कठिनाई हो रही है। संगठन के अध्यक्ष श्री सिंह ने अवगत कराया की सेवा निवृत कर्मचारियों की पेंशन पुनरीक्षण हेतु जिले के समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी से विशेष ध्यान देकर कार्य संपादित कराने का आश्वासन देते हुए दूसरी बड़ी समस्या चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों का विलम्ब के निस्तारण पर खेद व्यक्त करते हुए इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यालयाध्यक्षों व वरिष्ठ कोषाधिकारी को संवेदनशील कार्यवाही की अपेक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सदस्यों से आदर्श आचार संहिता के दायरे में अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करने का आह्वान भी किया। 
  बैठक में मुख्य रूप से के.के. त्रिपाठी, जितेंद्र तिवारी, ओमकार मिश्र, राम लखन विश्वकर्मा, दूधनाथ यादव, इंजीनियर आर.आर. तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, अमरनाथ विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव, पांचू राम, कालिका प्रसाद आदि भारी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने करते हुए सदस्यों को अवगत कराया कि संगठन की प्रत्येक माह में 08 तारिख को पूर्वान्ह 11.00 बजे कृषि भवन परिसर में होती है। जनपद के समस्त पेंशरों से अवाहन किया कि प्रत्येक माह में बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत करे।

Related

news 4932597986756704770

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item