प्रार्थना सभा रोकना अधिकारों का हनन

जौनपुर। चुनाव का ध्रवीकरण करने के लिए हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। नागरिकों को उसके धर्म पर चलने व धर्म का प्रचार-प्रसार करने का अधिकार भारतीय संविधान देता है। परन्तु कुछ असामाजिक तत्व लगातार जनपद के विभिन्न स्थानों पर भाईचारा, सामाजिक समरसता को नुकसान पहुचने का कार्य कर रहे हैं। ये बातें एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने जिलाकार्यालय पर बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जनपद में अल्पसंख्यक ईसाई धर्म के मानने वाले लोगो को निरंतर परेशान किया जा रहा है। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रार्थना सभा करने से रोका जा रहा है। धर्मांतरण का झूठा आरोप लगा कर प्रताड़ित किया जा रहा है। सदर विधानसभा अन्तर्गरत जमदहां गावँ में पुलिस की मौजूदगी में अराजक तत्वों ने ईसाई धर्म के मानने वाले लोगो को प्रार्थना सभा करने से रोका। जोकि अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 25 अपने धर्म को मानने उसका प्रचार प्रसार करने का अधिकार देता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संगठनों द्वारा जनपद में चुनाव का धु्रवीकरण करने का कार्य किया जा रहा है।  इस मौके पर जावेद सिद्दीकी,सेराज सहित नगर पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 4381966744996014943

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item