अधिवक्ताओं ने किया तहसील में हंगामा


मछलीशहर।अधिवक्ता की भूमिधरी आराजी पर कब्जे को लेकर अधिवक्ता आक्रोशित हो गये ।तहसील में हंगामा शुरु कर दिया ।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश के बीच बचाव के बाद मामला शान्त हुआ ।वहीं अतिक्रमण करने वाले को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
      बताते है कि मोलानापुर गांव निवासी तहसील अधिवक्ता अवनींद्र दूबे की कस्बा घिसुआखास में भूमिधरी आराजी है ।अधिवक्ता का आरोप है दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद भी मीरपुरखास निवासी राजू पुत्र लालजी आदि जबरिया कब्जा कर बीती रात से भवन निर्माण शुरु कर दिया ।इसी बीच जब अधिवक्ता ने कोतवाल पर्व कुमार सिंह को फोन किया तो आरोपी को हिरासत में ले लिया ।यह बात जब अधिवक्ताओं को पता चली तो अध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह,दिनेश चन्द्र सिन्हा,केदार नाथ यादव,जगदंबा प्रसाद मिश्रा,यज्ञ नरायन सिंह,प्रेम चन्द्र विश्वकर्मा,इंदू प्रकाश सिंह,अशोक श्रीवास्तव,हरिनायक तिवारी   सहित कई दर्जन अधिवक्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र दिये ।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश,तहसीलदार के.के.मिश्रा,लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव मौके पर जाकर निर्माण कार्य से मना किया ।वहीं कोई अधिवक्ता जब आरोपी राजू की जमानत कराने के लिये तैयार नहीं हुआ तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आरोपी से निर्माण न करने का हलफनामा लेकर सशर्त जमानत स्वीकार करने के लिये अधिवक्ताओं को देर शाम सहमत कर लिया ।तब जाकर अधिवक्ता शान्त हुये ।

Related

news 2973232568430844845

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item