मतदान प्रतिशत बढाने को किसानों ने लिया संकल्प
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_123.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में किसान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में किसानों को 12 मई होने वाले मतदान में वोट करने के लिए संकल्प दिलाया गया तथा मतदाता जागरूकता अभियान में बढ-चढ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिस प्रकार भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है उसी प्रकार आगामी चुनाव में भी विशेष योगदान रहेगा। उन्होने किसान भाईयो से अपील किया कि आप खुद तो जागरूक हो और लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित करे और 12 मई को मतदान अवश्य करें। उन्होने कहा कि इस बार सभी बूथों पर पीने का पानी, बिजली, छाया एवं महिला दिव्यांग वोटरों को लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित चैबे, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम, डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चन्द्र यादव, स्वीप कोआर्डिनेटर मो0 मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव सहित बडी संख्या मंे किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने सभी को 12 मई को मतदान करने की शपथ दिलायी।