बुलंदियों पर पहुचने के लिए बच्चो को होती है खुले आसमान की जरूरत : रामसेवक

मछलीशहर,जौनपुर। बच्चो में सदैव सभी प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग ललक होनी चाहिए क्योकि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से ज्ञान मिलता है जो कि आगे चलकर भविष्य निखारने में संजीवनी का कार्य करता है उक्त बातें क्षेत्र के जेपी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकत्सव के दौरान मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने कही।उन्होंने बच्चो का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें सदैव खुले आसमान की जरूरत होती है ताकि वे बिना किसी रोकटोक के अच्छे लक्ष्य के साथ आगे बढ़ सके।इसके लिए बच्चो के अविभावक एंव शिक्षक दोनों की जिम्मेदारी होती है कि उनका मार्गदर्शन कराते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे।इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा मा सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया और विशिष्ट अतिथि पूर्व पुलिस अधिक्षक अजय सिंह एवं ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।जिसके बाद कार्यक्रम का आगाज होते ही जेपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने अपना एक के बाद एक ऐसा जलवा विखेरा की दर्शक दीर्घा में बैठे लोग लगातार तालिया बजाने पर मजबूर होकर हौसला अफजाई करने लगे।कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने अपने नाटक के माध्यम से मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए जाति धर्म एंव मजहब से ऊपर उठकर योग्य व्यक्ति को संसद भेजने की अपील किया।छात्राओ ने एकांकी नाटक के माध्यम से लड़के एंव लड़कियों में भेदभाव करने वालो पर कुठाराघात करते हुए कहा कि आज बेटियां धरती से लेकर आसमान तक अपना जलवा विखेर रही और लोग बच्चे की चाहत में उन्हें गर्भ में मार रहे है।मेरी जवानी देश व शहीदों के नाम न्योक्षावर करने की बात करते हुए छात्र एंव छात्राओ ने कहा कि जब तक शरीर मे जान रहेगी तब तक देश मे दुश्मनों की परिझाई भी नही आने देगे।पर्यावरण संरक्षण,अशिक्षा इत्यादि अनेक विषयों पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कर दर्शकों का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि के द्वारा स्कूल के प्रतिभावान एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों  को भी पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।विद्यालय के प्रबंधक डा जय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि समाज इन्हीं बच्चों के हाथों में है यदि बच्चे शिक्षित रहेंगे, ऊर्जावान रहेंगे, प्रतिभावान रहेंगे तो वह निश्चित ही देश को आगे ले जायेंगे।प्रधानाचार्य निशा किरन उपाध्याय ने विद्यालय में आये अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय परिवार सदैव कटिबद्ध है।अध्यक्षता पूर्व आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने किया ।कार्यक्रम में अखिलेश सिंह ,ओम प्रकाश तिवारी, लाल बिहारी तिवारी, संतोष द्विवेदी संतोष तिवारी राजाराम तिवारी डॉ विनय कुमार त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8278869592114778580

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item