बच्चों के नामांकन के लिये जागरुकता रैली का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_119.html
मछलीशहर,जौनपुर । स्थानीय
विकास खंड के तिलोरा गाँव ने बच्चों के विद्यालयों में प्रवेश के लिये
लोंगों में जागरुकता पैदा नामांकन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 6 से 14
वर्ष के छात्रों निशुल्क शिक्षा देने की जानकारी दी गई।
बताते है कि उक्त गाँव के अभिनव इंग्लिश प्राथमिक विद्यालय के
छात्रों के साथ जिले से आई महिला सामाख्या व बाल विकास विभाग की टीम ने
बाजार सहित गाँवो में नामांकन रैली निकाली। रैली के माध्यम से अभिभावकों को
छः से चौदह वर्ष की उम्र तक निशुल्क शिक्षा देने की जानकारी दी गई। रैली
का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ाने को लेकर
बताया गया। रैली में एनपीआरसी विजय कांत यादव के अलावा महिला सामाख्या की
खुशबू, रेखा मौर्य, उषा, सुनीता, सुषमा सहित दर्जनों छात्र व छात्राएं
मौजूद रही।