सिटी नर्सिंग होम ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_111.html
जौनपुर।
शाहगंज में सिटी नर्सिंग होम मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
जिसका शुभारम्भ उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा व तहसीलदार अभिषेक राय सहित
समाजसेवी डा. तारिक शेख बदरूद्दीन द्वारा संयुक्त रूप से झण्डा दिखाकर
रवाना किया गया। रैली में बड़ी संख्या में नगरवासियों सहित कस्तूरबा गांधी
आवासीय विद्यालय की छात्राएं, अध्यापिकाओं की उपस्थिति रही। छात्राओं सहित
नगरवासी अपने हाथों में नारे लिखे तख्ती लेकर चल रहे थे जो नारेबाजी करते
रहे कि ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान, फिर जलपान, मतदान
आपका संवैधानिक अधिकार है, लोकतंत्र का हो सम्मान, शत-प्रतिशत करिये
मतदान।’ इसी क्रम में उपजिलाधिकारी श्री वर्मा ने लोगों से मतदान करने की
अपील किया। तहसीलदार श्री राय ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील
किया। रैली उपजिलाधिकारी आवास से होते हुये सेण्ट थॉमस मार्ग, कोरवालिया,
भादी होते हुये पुरानी बाजार पहुंचकर सिटी नर्सिंग होम पहुंचकर समाप्त हो
गयी। रैली में शामिल सभी लोगों का स्वागत प्रधानाचार्य एकता नीलम ने किया।
रैली में किरण मौर्य, रूमा मौर्या, अल्पना सिंह, नीलम पाल, सुमन यादव, आशा
गौतम, सुमन यादव, तरीका यादव, प्रीति सिंह, सर्वेश कुमार, दीपक सिंह, डा.
सैयदा हुमैरा बानो सहित तमाम लोग शामिल रहे।