मौसम के मिजाज से किसान परेशान

जौनपुर। मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी धूप हो रही है तो कभी तेज बादल। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इन सबके बीच हल्की बूंदाबांदी किसानों के लिए चिता का विषय बनी हुई है। दूसरे दिन भी मौसम बदला-बदला रहा। सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे। ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रही। दो दिन पहले बूंदाबांदी हुई है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, इन दिनों खेती किसानी का समय है। खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है। उसकी कटाई व मढ़ाई चल रही है। ऐसे में मौसम का बदलाव से किसान परेशान है। किसानों को कहना था कि अगर तेज बारिश हो जाएगी तो गेहूं की फसल का नुकसान हो जाएगा। फिलहाल, बूंदाबांदी के बाद धूप निकल आई। मौसम में बदलाव के कारण बीमारियों के भी पांव पसारने का खतरा बढ़ गया है। चिकित्सक का कहना है कि यह मौसम सेहत के लिए सबसे नुकसान दायक रहता है। इसमें थोड़ी भी चूक सेहत को प्रभावित कर सकती है।

Related

news 3365091545152914506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item