शराब के साथ तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_107.html
जौनपुनर। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 25 शीशी व 18 लीटर अवैध देशी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना सरपतहां पुलिस द्वारा अभियुक्त मोतीलाल बिंद्र पुत्र रामफेर निवासी बुढापुर थाना सरपतहां जौनपुर को 25 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शाहगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील सोनकर पुत्र स्वर्गीय मुंसे सोनकर निवासी ठकठोलिया थाना शाहगंज को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया। थाना कोतवाली - अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल निवासी रसूलाबाद थाना कोतवाली को रेलवे स्टेशन कॉलोनी से8 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।