हाइवे पर प्रदर्शनी से होगी मुसीबत
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_101.html
जौनपुर। प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश यादव के जनसम्पर्क कार्यालय के निकट व होटल रिवर व्यू के बगल में हाइवे पर प्रदर्शनी लगना शुरू हो गयी है। प्रतिदिन बाई पास रोड पर भीषण जाम लग रहा है और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। ऐसी हालत में आजमगढ़ -इलाहाबाद मार्ग पर प्रदर्षनी का आयोजन लोगों के आवागमन की मुसीबत और और बढ़ा सकता है। लोगों का कहना है कि हाइवे पर इस प्रकार का आयोजन अनुचित है और जहां प्रदर्शनी लगायी जा रही है वहां उचित प्रकार का रास्ता नहीं है। इसकी वजह से दुर्घटना के साथ आवागमन की समस्या विकराल हो सकती है। चुनाव का समय चल रहा है। राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं का आगमन होना है ऐसे में प्रदर्शनी का आयोजन मुसीबत बनेगा और किसी प्रकार की घटना होती है तो इसका जिम्मेदार परमीषन देने वाला जिला प्रषासन होगा।