मछलीशहर में हुई, 926 कुंतल गेहूं की खरीद
https://www.shirazehind.com/2019/04/926.html
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय
क्षेत्र के बरइपार रोड़ पर संचालित खाद्य एवं रसद विपणन विभाग द्वारा
संचालित गेहूं खरीद केंद्र खुलने से अब तक926.50 कुंतल गेहूँ की खरीद हुई
है।
गेहूं खरीद केंद्र खुलने के प्रथम सप्ताह में किसी भी केंद्र से बोहनी तक नहीं हुई। लेकिने फसल तैयार होते खाद्य एवं रसद विपणन विभाग की शाखा में किसान गेहूं लेकर आए। जिनकी क्रमबद्ध ढंग से तौल कराई गई। शाखा के गेहूं खरीद प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि गेहूं खरीद केंद्र खुलने पर जो भी किसान केंद्र में गेहूँ लेकर आए। सभी का नियमानुसार तौल कराकर अब तक 926.50 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर 6000 कुंतल खरीद का लक्ष्य है। किसानों को अनलाइन के बाद प्राप्त आवश्यक प्रपत्र के साथ खसरा, खतौनी, बैंक पासबुक व आधार कार्ड की छायाप्रती लगाना अनिवार्य है। खसरे में दर्ज जमीन के हिसाब से ही गेहूं खरीद की जानी है।
गेहूं खरीद केंद्र खुलने के प्रथम सप्ताह में किसी भी केंद्र से बोहनी तक नहीं हुई। लेकिने फसल तैयार होते खाद्य एवं रसद विपणन विभाग की शाखा में किसान गेहूं लेकर आए। जिनकी क्रमबद्ध ढंग से तौल कराई गई। शाखा के गेहूं खरीद प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि गेहूं खरीद केंद्र खुलने पर जो भी किसान केंद्र में गेहूँ लेकर आए। सभी का नियमानुसार तौल कराकर अब तक 926.50 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर 6000 कुंतल खरीद का लक्ष्य है। किसानों को अनलाइन के बाद प्राप्त आवश्यक प्रपत्र के साथ खसरा, खतौनी, बैंक पासबुक व आधार कार्ड की छायाप्रती लगाना अनिवार्य है। खसरे में दर्ज जमीन के हिसाब से ही गेहूं खरीद की जानी है।