‘राष्ट्र के पुनर्निर्माण में बुद्धिधर्मी जनों की भूमिका’ पर व्याख्यान 8 को

जौनपुर। प्रज्ञा प्रवाह की बैठक उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वसरैया सभागार में हुई जहां 8 अप्रैल को प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय सह संयोजक श्रीकांत काटदरे के आगमन की रूप-रेखा तय हुई। साथ ही इसके लिये एक कमेटी बनाकर लोगों को जिम्मेदारी बांटी गयी। इस मौके पर बताया गया कि काटदरे का मुख्य उद्बोधन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में होगा जहां वह पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे से ‘राष्ट्र के पुनर्निर्माण में बुद्धिधर्मी जनों की भूमिका’ पर व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी के संयोजक प्रो. बृज बिहारी तिवारी एवं सह संयोजक डा. राजकुमार व डा. प्रमोद यादव रहेंगे। ज्ञान प्रवाह के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के जिला संयोजक संतोष त्रिपाठी हैं। बैठक में संगोष्ठी की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अजय द्विवेदी. प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. बीडी शर्मा, डा. राजकुमार, डा. प्रमोद यादव, डा. रजनीश भास्कर, डा. संजीव गंगवार, डा. अमरेन्द्र सिंह, डा. एसपी तिवारी, डा. सुनील कुमार, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. मनोज पाण्डेय, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. विवेक पाण्डेय, प्रवीण सिंह, डा. विवेक पाण्डेय, दिव्येन्दु मिश्र, अन्नू त्यागी, श्याम त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6741814991792788669

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item