शार्ट सर्किट से आग में 6 सौ बोझ गेहूं राख

  जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सिरकोनी विकासखंड के शाहबड़े पुर गांव में शुक्रवार को दोपहर में  शॉर्ट सर्किट से गेहूं के बोझ में अचानक आग लग गई। जिससे खेत में रखा छ सौ गेहूं  की बोझ जलकर राख हो गया। आग बुझाने के लिए सूचना के बाद डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची जबकि इसके पहले नगर पंचायत के टैंकर से नगर पंचायत के कर्मचारियों तथा पुलिस एवं ग्रामीणों ने   आग पर काबू करने का प्रयास किया था। बताते है कि उक्त गांव निवासी राजबली यादव अपने तीन बीघा खेत से गेहूं फसल काटकर एक जगह लगभग छ सौ बोझ गेहूं इकट्ठा कर थ्रेसर से दवाई करने की तैयारी कर रहे थे।   दोपहर ट्रैक्टर आया, थ्रेशर से दवाई होने जा रहा था, तभी अचानक ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग की चिंगारी गेहूं के बोझ पर गिरा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर जलने लगा। गांव के किसान तथा पास में मौजूद नगर पंचायत जफराबाद के कर्मचारी एवं पुलिस बल ने आग को बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। सूचना के डेढ़ घंटे बाद बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।  तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। राख में दबी चिंगारियों को बुझाने का काम फायर ब्रिगेड की टीम ने किया। फायर ब्रिगेड के एएसआई राकेश कुमार चैबे ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद  गाड़ी लेकर निकल चुके थे लेकिन जफराबाद रेलवे फाटक पर पांच गाड़ियां गुजारने के बाद फाटक खुला। एक घंटे रेलवे फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ा। फायर ब्रिगेड के वाहन का लगातार सायरन बजाया जा रहा था,लेकिन रेलवे के कर्मचारियों ने थोड़ी भी सहूलियत नहीं दिखाई और एक के बाद एक करके पांच गाड़ियां गुजारने के बाद ही रेलवे फाटक खोला गया। इसलिए घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ।  घटना में राजबली यादव का तीन बीघा तथा सुखराम प्रजापति का एक बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गया।

Related

news 1419014193671471593

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item