चोरी की पिकप, भैंस, पड़वा, कट्टा-कारतूस के साथ 5 गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/5_22.html
जौनपुर।
खुटहन थाना पुलिस ने चोरी की एक पिकप वाहन सहित चोरी की 3 राश भैंस व 1
राश पडवा के अलावा 2 अवैध तमंचा, 4 कारतूस व 5 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद
किया। साथ ही गैंगेस्टर के वांछित सहित 5 अन्तरजनपदीय शातिर वाहन/पशु चोर
गिरफ्तार किये गये। पुलिस के अनुसार खुटहन पुलिस ने क्षेत्र के
पट्टीनरेन्द्रपुर मार्ग पर स्थित हीरो होण्डा एजेंसी के पास से 5 चोरों को
गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की एक पिकप जिसे 15 अप्रैल 2019 को
परसनी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ से चुरायी गयी थी। सहित 3 भैंस की व 1
पड़वा बरामद किया। उक्त मवेशी सुल्तानपुर के चांदपुर थाना बीकापुर व
मौलागंज, नन्हुई थाना क्षेत्र गोसाईगंज से चुराये गये थे। पुलिस के अनुसार
पकड़े गये चोरों में सरगना रविन्द्र वर्मा निवासी मखदूमपुर थाना खुटहन जो
धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना केराकत का वांछित है, सहित सद्दाम
कुरैशी निवासी मल्लूपुर रतासी थाना सिंगरामऊ, रवीन्द्र उर्फ रिंकू गौड़़
निवासी भिवरहां थाना खुटहन, अमरजीत वर्मा निवासी मखदूमपुर थाना खुटहन,
सादाब निवासी धम्मौर खास थाना खुटहन हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गये चोरों
के खिलाफ खुटहन, मुंगराबादशाहपुर, केराकत, चंदवक, भदोही, सुल्तानपुर,
प्रतापगढ़, आजमगढ़ के कई थानों में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम
में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र थाना खुटहन, उपनिरीक्षक नकी हैदर
रिजवी, हेड कांस्टेबल शशिकान्त यादव, धनई प्रसाद, सुमिन्त कुमार, महेन्द्र
यादव, प्रभाकर सिंह, रतन लाल गिरी व परमेश राजभर शामिल रहे।