अधिवक्ता की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में 5 लोंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मछलीशहर,जौनपुर। अधिवक्ता की भूमिधरी आराजी पर जबरियन कब्जा कर निर्माण कार्य करने वाले पांच आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।शुक्रवार को अधिवक्ता के आत्मदाह के प्रयास के बाद जिला,तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई है ।तहसील अधिवक्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
    बताते हैं मोलनापुर गांव निवासी अधिवक्ता अवनींद्र उर्फ पप्पू दूबे व उनके परिवार की कस्बा घिसुवाखास की भूमिधरी आराजी पर फूलखां, मीरपुर खास निवासी विपक्षी गोपाल,जैपाल पुत्रगण रामराज,सीमा पत्नी गोपाल,राजू पुत्र लालजी,सरोजा पत्नी राजू आदि ने दीवानी स्थगन आदेश के बाद भी कब्जा कर बराबर निर्माण कार्य कर रहे थे ।अधिवक्ता का आरोप है कि विगत तीन माह से जिले व तहसील,थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रुका।गुरुवार को अधिवक्ताओं के हंगामे व हस्तक्षेप के बाद भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश , कोतवाली पुलिस निर्माण कार्य नहीं रोकवा सकी।जिला ,तहसील व पुलिस कार्य प्रणाली से क्षुब्ध अधिवक्ता ने शुक्रवार को एस. पी.,अधिवक्ता संघ,तहसील प्रशासन को सूचना देकर तहसील परिसर में आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा तो पता लगने पर परिजन व अधिवक्ता मौके पर पहुंचकर रोके ।अधिवक्ताओं ने हंगामा कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,सीओ आदि का घेराव कर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने व विवादित संपति कुर्क करने की मांग किया ।इसी क्रम में उक्त पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 1 47/ 447/ 504/ 506/ 352 भा.दं.संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।

Related

news 2109458891306733671

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item