अवैध शराब के साथ 4 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/4_17.html
जौनपुर।
आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में लोकसभा चुनाव के
दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा कार्यवाही
करते हुये 41 शीशी व 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 4 अभियुक्तों को
गिरफ्तार किया गया। आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शहर
कोतवाली पुलिस ने अजीत यादव निवासी सिपाह थाना शहर कोतवाली को 10 लीटर
अवैध देशी शराब के साथ सिपाह तिराहे से गिरफ्तार किया गया। साथ ही श्याम
बाबू निवासी बंजोखर थाना गौराबादशाहपुर को 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ
सिपाह तिराहे से गिरफ्तार किया गया। इसी तरह गौराबादशाहपुर पुलिस ने सुनील
सोनकर निवासी गोरा कस्बा थाना गौराबादशाहपुर को 20 शीशी देशी शराब के साथ
गोरा कस्बे से पकड़ा। वहीं खेतासराय पुलिस ने बाबू कुरैशी उसरहटा थाना
शाहगंज को 21 शीशी देशी शराब के साथ रेलवे क्रासिंग खेतासराय से गिरफ्तार
किया गया।