पंवारा व मीरगंज पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

 जौनपुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में चल रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में पंवारा व मीरगंज थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से 4 बदमाशों को गिरफ्तार लिया जिनके कब्जे से दो तमंचा मय कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पंवारा क्षेत्र के सरायबीका बाजार के पास एक सफेद रंग की बोलेरो बिना नम्बर की कुंवरपुर की तरफ से सुजागंज की ओर जाती दिखायी दी। संदिग्ध होने पर रूकने का इशारा किया गया तो चालक सुजानगंज की ओर लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करते हुये कस्बा ढकवा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ के आगे सड़क के किनारे स्थित ढाबा के पास से बोलेरो को घेरते हुये उस पर सवार लोगों को पकड़ लिया। उस पर सवार लोगों के पास से एक पिस्टल 32 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर मय 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाशों में राहुल यादव निवासी सरौली थाना बक्शा, गोलू सिंह उर्फ अंकित सिंह सिंह निवासी विनायिका थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, आशुतोष सिंह उर्फ शनि सिंह निवासी आहोपुर थाना सिंगरामऊ व अवनीश यादव निवासी हिम्मतपुर थाना बदलापुर हैं। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में हरि प्रकाश यादव थानाध्यक्ष पंवारा, बालेन्द्र यादव थानाध्यक्ष मीरगंज, उपनिरीक्षक मो. हासिक अली, आरक्षी सुखनन्दन, रविकान्त, सुधीर गौतम, लाल साहब सिंह, शोभित, भोलानाथ, अनूप सिंह, रविशंकर शामिल रहे।

Related

news 1266641495944672853

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item