जायसवाल समाज का होली मिलन समारोह 4 अप्रैल को
https://www.shirazehind.com/2019/04/4.html
जौनपुर।
जायसवाल समाज शाहगंज का होली मिलन समारोह 4 अप्रैल दिन गुरूवार को सायं 6
बजे से सुनिश्चित है। यह आयोजन स्थानीय कस्बे में स्थित श्री जायसवाल गोपाल
मन्दिर पुराना चौक के प्रांगण में होगा। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष देवी
प्रसाद जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं महासचिव मनेाज
जायसवाल ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल राष्ट्रीय
अध्यक्ष जायसवाल क्लब एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. कृपाशंकर जायसवाल पूर्व डीन व
संकाय प्रमुख काशी विद्यापीठ व विजय प्रकाश वाराणसी भाजपा नेता वाराणसी
हैं।