मुंगराबादशाहपुर में कम्पनी की लेबल लगाकर नकली टीवी बेचते दो दुकानदार गिरफ्तार,28 टीवी बरामद

मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय नगर के प्रतापगढ़ रोड एवं मछलीशहर रोड स्थित दो दुकानों से एल जी और क्राउन की लेबल लगी 28 नकली टीवी बरामद हुई ।
बताते है कि मछलीशहर रोड स्थित कोहिनूर इलेक्ट्रानिक एवं प्रतापगढ़ रोड स्थित निर्मल इलेक्ट्रॉनिक पर क्राउन टीवी कम्पनी के अधिकारी अजय देवलिया ने स्थानीय थाने पर शिकायत किया कि उक्त दोनों दुकानों पर दुकानदार द्वारा उक्त दोनों कम्पनियों के लेबिल नकली टीवी पर लगाकर बेचे जा रहे है । कम्पनी के अधिकारी की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ छापा मार कर दोनो दुकानों से कुल 28 टीवी बरामद की गयी । कोहिनूर इलेक्ट्रॉनिक से लतीफ एवं निर्मल इलेक्ट्रॉनिक से लौह डिहाई का पूरा निवासी फतेह बहादुर को गिरफ्तार कर  धारा 420 , 482 , 486 आईपीसी एवं63 , 65 कॉपीराइट अधिनियम तथा 103 , 104 ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया । इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश , क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह समेत स्थानीय पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

Related

news 6679427802491227041

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item