मानव एकता दिवस व रक्तदान शिविर 24 को
https://www.shirazehind.com/2019/04/24_23.html
जौनपुर।
सन्त निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में मानव एकता दिवस समागम व रक्तदान
शिविर का आयोजन होगा जो 24 अप्रैल दिन बुधवार को होगा। यह पर्व युग
प्रर्वतक बाबा गुरूबचन सिंह सहित अन्य बलिदानी सन्तांे के जीवन से प्रेरणा
हेतु निरंकारी मिशन, निरंकारी श्रद्धालु मानव एकता दिवस मानते हैं। इस आशय
की जानकारी श्याम लाल साहू संयोजक ने दी है। वहीं मीडिया सहायक उदय नारायण
जायसवाल ने बताया कि उक्त शिविर मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित सन्त निरंकारी
सत्संग भवन परिसर में 24 अप्रैल को प्रातः 9 से 2 बजे तक लगेगा। साथ ही
मानव एकता दिवस सत्संग का कार्यक्रम 10 से 1 बजे तक मनाया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराम ज्ञान प्रचारक करेंगे।