21 कक्षाओं में मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

 जौनपुर।  टीडी कालेज स्थित मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अगर चुनाव बाद मतदान कार्मिक ईवीएम व वीवीपैट मतगणना स्थल पर जमा किए बगैर बीच में भागे तो मुकदमा दर्ज करें। साथ ही पोलिग पार्टियों की रवानगी के समय ट्रकों का कम प्रयोग हो।
सुबह दस से एक बजे व दो से पांच बजे तक टीडी कालेज की 21 कक्षाओं में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक कक्ष में 50 मतदान कार्मिक को मास्टर ट्रेनर की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक पाली में 1050 मतदान कार्मिकों ने हिस्सा लिया। इसमें ईवीएम, वीवीपैट की मौखिक तो प्रोजेक्टर के माध्यम से भी अन्य जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचे तो पीठासीन अधिकारियों ने शिकायत किया कि मतगणना के बाद ईवीएम व वीवीपैट जमा करने के समय मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय भाग जाते हैं। जिससे उनको काफी परेशानी होती है। मतगणना स्थल पर जमा करते समय अगर कोई प्रपत्र भरना है तो उस समय भारी समस्या होती है। वहीं कोयले, बालू, गिट्टी, कबाड़ ढोने वाले ट्रकों से मतदान केंद्रों पर रवाना किया जाता है। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने फौरन प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक को निर्देशित किया कि अगर कोई भी मतदान कार्मिक बीच में भागा तो उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाए। पोलिग पार्टियों की रवानगी में अन्य वाहन न होने पर ही ट्रकों का प्रयोग किया जाए।

Related

news 5696851599837532899

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item