आईएचओ का साइन्टफिक सेमिनार इलाहाबाद में 21 अप्रैल को
https://www.shirazehind.com/2019/04/21_19.html
जौनपुर।
इण्डियन होम्योपैथिक आर्गनाइजेशन (आई.एच.ओ.) का साइन्टफिक सेमिनार 21
अप्रैल दिन रविवार को विज्ञान परिषद इलाहाबाद के सभागार में सुनिश्चित है।
उक्त कार्यक्रम का प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगा जहां
होमियोपैथी पद्धति के जनक डा. सैमुअल हैनीमैन का 264वां जन्मदिवस भी मनाया
जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस एस.पी. केसरवानी एवं गेस्ट ऑफ
हॉनर डा. जे.एन. सिंह रघुवंशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष इण्डियन होम्योपैथिक
आर्गनाइजेशन एवं सदस्य उत्तर प्रदेश होमियोपैथिक मेडिसिन बोर्ड) हैं तथा
विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. सरल मसीह व पूर्व सांसद व पूर्व महाधिवक्ता
विजय बहादुर सिंह पूर्व हैं। उपरोक्त कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय
कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से
देते हुये बताया गया कि उपरोक्त कार्यक्रम में जौनपुर से संगठन के
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष डा. अभयराज यादव,
प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह, प्रदेश संयुक्त सचिव डा. शैलेन्द्र
सिंह, डा. योगेन्द्र यादव, डा. नीरज सोनी, डा. संजय यादव सहित तमाम
चिकित्सक शामिल होने जा रहे हैं।