बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 137 परीक्षा केंद्र

 जौनपुर।  बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आजमगढ़ और जौनपुर में परीक्षा केंद्रों की संख्या पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने घटा दी है। अब 140 की जगह 137 परीक्षा केंद्र होंगे और एक केंद्र पर 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 
बीएड प्रवेश परीक्षा इस बार ज्योतिबा फूले बरेली विश्वविद्यालय करा रहा है। परीक्षा 15 अप्रैल को होगी, जिसके लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने आजमगढ़ में 75 व जौनपुर में 65 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे, जिनकी संख्या घटा दी है। अब आजमगढ़ में 73 और जौनपुर में 64 परीक्षा केंद्र होंगे। जिस पर 68 हजार 500 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। एक परीक्षा केंद्र पर 500 अभ्यर्थियों के बैठने का इंतजाम किया गया है। प्रवेश परीक्षा संपंन्न कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी अरविद मल्लप्पा बंगारी एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल को मिली हुई है। इधर प्रवेश पत्र भी डाउनलोड होना शुरू हो गया है। परीक्षा के दिन जिले में धारा 144 लागू रहेगी।

Related

news 3052796654393485484

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item