संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर की मनायी गयी 128वीं जयंती
https://www.shirazehind.com/2019/04/128.html
जौनपुर।
संविधान निर्माता व भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती रविवार को
धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर जहां जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों
तक रैली निकाली गयी, वहीं जगह-जगह गोष्ठी आयोजित की गयी। इस मौके पर लोगों
ने डा. अम्बेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उनके
द्वारा दिये गये योगदान को सराहा।
सिद्दीकीपुर
संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के जासोपुर में डा. अम्बेडकर की
जयंती मनायी गयी जहां मुख्य अतिथि पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन
कल्याण समिति के संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने बाबा साहब के चित्रपर
माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात् उन्होंने उपस्थित लोगों के
बीच कहा कि जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिये। मैं उस धर्म को
मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता हो। इसी क्रम में लोगों
ने बाबा साहब अमर रहे, जय भीम सहित अन्य नारा लगाते हुये गांव में
शोभायात्रा निकाला। इस अवसर पर समिति की कोषाध्यक्ष ज्योति वर्मा के अलावा
अशोक, महेन्द्र, सिकन्दर, रामलखन, बेचू, राजेश, संतोष, संगीता, उर्मिला,
किरन, गीता, हीरामनी, हिमांशु वर्मा, युवराज वर्मा, आशा आदि लोग उपस्थित
रहे।
महाराजगंज
संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लाक सभागार में बाबा साहब का 128वां जन्मदिन
मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये उनके
जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर दान बहादुर. विनोद पाल प्रधान, राजमनी
प्रधान, तीर्थराज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में महाराजगंज
क्षेत्र के ग्रामसभा गोंदालपुर में डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी
गयी। इस मौके पर लोगों ने डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस
अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य चौथीराम सहित गांव
के तमाम लोग उपस्थित रहे।