चुुनाव में 12 सौ बड़े और 8 सौ छोटे वाहन लगेगें

 जौनपुर। जनपद में 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए करीब दो हजार वाहन की आवश्यकता है। इसमें 1200 बड़े तो 800 छोटे वाहन लगाए जाएंगे। संभावना है कि 200 वाहन कम पड़ेंगे। जिन जगहों पर चैथे चरण में मतदान खत्म हो जाएगा, वहां से मदद ली जाएगी। यह जिले सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली व वाराणसी हो सकते है। वाहनों को दो दिन पहले से जिले में स्थापित अधिग्रहण स्थल टीडी कालेज कालेज, बीआरपी, नवीन मंडी समिति चैकिया में खड़े किए जाएंगे। टीडी कालेज से मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं विधानसभा, बीआरपी इंटर कालेज से बदलापुर, सदर, जफराबाद विधानसभा, नवीन मंडी समिति चैकियां से शाहगंज, मल्हनी, केराकत विधानसभा की पोलिग पार्टियां रवाना होगी। वाहन स्वामी अभी से जोर जुगाड़ लगाकर वाहनों को चुनाव में न लगाने का निवेदन कर रहे है। ऐसे में चुनाव के संचालन में प्रशासन को मुश्किल होगी। इनसेट रू-प्राइवेट वाहन को अधिग्रहण किया जा रहा है। जिले में पर्याप्त वाहन हैं। इसमें प्राइवेट वाहन, छोटी बस, स्कूल वाहन आदि लिए जाएंगे। अधिग्रहण के लिए फार्म वाहन मालिकों को भेजा जा रहा है। वाहन कम पड़ेंगे तो दूसरे जनपद से मदद ली जाएगी। जहां चैथे चरण का चुनाव हो गया है जैसे, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली आदि जिले हो सकते है।

Related

news 4419792339169120988

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item