अनियंत्रित ढाला जीप पेड़ से टकराई, 11 नेपाली युवक हुए घायल

जौनपुर। प्रयागराज मार्ग पर टेकारी गांव के मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर में एक ढाला जीप अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराई। दुर्घटना में ड्राइवर सहित 11 लोग घायल हो गए। गाड़ी सवार सभी घायल नेपाल व चालक उत्तराखंड निवासी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 
एक फ्रेंचाइजी कम्पनी में काम करने वाले लगभग 16 लोग रुद्रपुर से गाजीपुर जा रहे थे कि दिन में लगभग सवा तीन बजे गाड़ी मछलीशहर से जौनपुर की तरह जा रही थी कि टेकरी गांव के मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत मे एक बबूल के पेड़ से जा टकराई। टक्कर से गाड़ी का अगिला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से गाड़ी चला रहे उत्तराखंड निवासी रईस अहमद (38) व नेपाल के गम (18), सन्तोष (18), रोहित (24), यम (20), विमल (21), चन्द्र (28), प्रदीप (19), मन (23) व विष्णु (26) घायल हो गए। जिसमे चालक व सन्तोष को ज्यादा सिर व शरीर मे ज्यादा चोट लगी है।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सूचना फोन से थाना पर दिया। सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने सभी घायलों को सौ 108 एम्बुलेंस सेवा से इलाज हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। शेष चार लोगों मौके पर ही सामान की रक्षा करने में लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि सभी लोग रुद्रपुर में एक फ्रेंचाइजी कम्पनी में काम करते थे। उन लोगों का स्थानांतरण गाजीपुर हो गया था, सभी वहीं जा रहे थे।

Related

news 7198124824774697366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item