आग से 11 बिस्वा गेहूं जलकर राख
https://www.shirazehind.com/2019/04/11.html
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के बम्मबावन ग्राम निवासी राजेश व तिगनु के खेत मे अचानक आग लग गयी इसकी वजह से अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों को आशंका है कि बच्चें खेल में ही कुश में आग लगा रहे होंगे कि आग खेत मे भी फैल गयी। आग से राजेश के 5 बिस्वा व तिगनु के 6 बिस्वा गेंहू की तैयार फसल जलकर राख हो गए।