ठग महिला को झांसा देकर सत्रह हजार रुपये लेकर भागा

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बलुई बरइछ गांव में शुक्रवार को ठग महिला को झांसा देकर सत्रह हजार रुपये लेकर भाग गए। गांव की गीता देवी पत्नी रमेश बैंक से सत्रह रुपये निकालकर घर आई। कुछ ही देर बाद उसके घर दो युवक पहुंचे। गीता देवी खेत देखने चली गई थी। घर पर मौजूद उसकी पुत्री संध्या से युवकों ने कहा कि तुम्हारा आवास आया है सौ रुपये लाओ और फार्म पर दस्तखत कर दो। वह बाक्स में रुपये में से सौ रुपये निकालने गई तो पीछे-पीछे जालसाज भी पहुंच गए। सौ रुपये लेकर बोले दस्तखत तुम्हारी नहीं तुम्हारे मां की होगी जल्दी बुलाकर लाओ। वह मां को बुलाने गई और इसी दौरान दोनों युवक बाक्स का ताला तोड़कर सत्रह हजार रुपये लेकर भाग गए। गीता देवी बेटी के साथ घर आई तो बाक्स में रखे रुपये नदारद देख चीखने-चिल्लाने लगी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Related

news 4388369274437112685

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item