जायसवाल समाज सेवा समिति ने जरूरतमंदों को ठण्ड में पहुंचायी राहत

जौनपुर। जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा अपने सिलसिलेवार कार्यक्रम के अनुसार रविवार को नगर के दर्जनों मलिन बस्तियों में भ्रमण करके कम्बल, रजाई का वितरण किया गया। ठण्ड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से जायसवाल समाज के लोगों ने नगर के बदलापुर पड़ाव के पास स्थित मलिन बस्तियों में कार्यक्रम किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल ने कहा कि समय-समय पर सामाजिक कार्यों द्वारा समाज में अपनी पहचान बनाने का कार्य जायसवाल समाज कर रहा है। उन्होंने कहा कि जायसवाल समाज द्वारा सामाजिक कार्य निरन्तर चलता रहेगा। इस अवसर पर महामंत्री चन्द्रशेखर जायसवाल, धु्रव जायसवाल, सुनील जायसवाल, विष्णु सहाय, राम आसरे, अनिल जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में दिलीप जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 8536401867848411578

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item