अवैध रूप से चल रहे चार प्राइवेट अस्पताल को किया गया सीज़ , झोला छाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप

महराजगंज(जौनपुर) डिप्टी  सी एम ओ के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम की जांच से फर्जी चल रहे अस्पतालों में हड़कंप मच गया। जांच में तीन अस्पताल को टीम ने सीज कर दिया और कइयों को नोटिस दिया गया।कुछ ने स्वास्थ्य टीम को देखकर बोर्ड उखाड़कर भाग गए।स्वास्थ विभाग की इस कार्यवाही में जहां हड़कम्प मच गया वही दो दिन पूर्व हुई एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की गई जान से हड़कम्प मचा हुआ है।एडिशनल सी एम ओ ने प्रसूता की मौत वाले अस्पताल के संचालक व आशा कार्यकर्ती के खिलाफ तहरीर दिया
एडिशनल सी एम ओ आर के सिंह स्वास्थ टीम के साथ अवैध अस्पताल चलाने वालों की जांच की गई तो अस्पतालों के संचालक में हड़कम्प मच गया । गुरुवार को रात में कोल्हुआ निवासी निशा पत्नी सुनील की डिलवरी होनी थी ।जो विशाल पाली क्लिनिक लोहिन्दा चौराहे पर ले गए जहां डिलवरी के दौरान प्रसूता निशा की मौत हो गई।उसके बाद परिजनों के आक्रोश को देखते हुए आशा कार्यकर्ती मनोरमा डाक्टर व महिला डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराया गया। इन लोगो के खिलाफ एडिशनल सी एम ओ ने थाना पर तहरीर दिया है। एडिशनल सी एम ओ ने विशाल पाली क्लिनिक व कीर्ति पाली क्लिनिक व सीताराम सेवा ट्रस्ट को निर्मला क्लिनिक पड़री को नोटिस देकर सीज कर दिया, वही प्रजापति क्लिनिक पड़री को नोटिस दिया गया।स्वास्थ बिभाग के इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया ।

Related

news 7992500128703706846

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item